February 27, 2025

न्यूज नालंदा – सोगरा हाईस्कूल के मुख्य द्वार का उद्घाटन, मॉडल की तरह दिखने लगा स्कूल

0
sogra gate

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के सोगरा प्लस-टू हाईस्कूल के नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन गुरुवार को बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इर्शादुल्लाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोगरा वक्फ स्टेट की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हजरत सैयद शाह सैफउद्दीन फिरदौसी ने की।

मो. इर्शादुल्लाह ने कहा कि इस द्वार का निर्माण 18 लाख रुपये से किया गया है। सोगरा स्कूल के भवन के जीर्णोद्धार के बाद यह मॉडल स्कूल की तरह दिखाई दे रहा है। उन्होंने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले अल्पसंख्यकों के विकास के लिए मात्र 30 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित था, जो अब बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही, अल्पसंख्यक समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें या उसे विस्तार दे सकें और अपनी आजीविका में सुधार कर सकें।

इस अवसर पर सोगरा वक्फ स्टेट के उपाध्यक्ष सह स्कूल अध्यक्ष सुल्तान अंसारी, स्कूल के सचिव मो. आफताब आलम, प्राचार्य शाहिना नाज, सोगरा वक्फ स्टेट मतवाली डॉ. मोख़तरूल हक़, सोगरा कॉलेज के सचिव एम. बी. शहाबुद्दीन, उप मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक, पूर्व प्रधनाध्यापक फजलूर रहमान, वक्फ स्टेट के अन्य सदस्यगण व स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed