November 15, 2024

न्यूज नालंदा – ओपन टैलेंट कांटेस्ट में साइना सिन्हा ने प्रथम तो विकास ने पाया द्वितीय स्थान ,100 सफल छात्रों को किया गया सम्मानित  …

0

राजा – 7903735887 

रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा मिशन लिटरेसी के तहत 30 दिसंबर को आयोजित ओपन टैलेंट कॉन्टेस्ट के सफल छात्र छात्राओं के बीच आईएमए सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साइना सिन्हा, द्वितीय स्थान विकास कुमार एवं तृतीय स्थान अविनाश कुमार को मिला।

 

इस प्रतियोगिता का आयोजन नालन्दा जिला के दो सेन्टर में किया गया था। पहला केंद्र नालंदा कॉलेज एवं दूसरी पटेल कॉलेज था। रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के प्रेसिडेंट रो.संतोष कुमार और सचिव रो.योगेश, जोन-11 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ रो. आर पी सिंह ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों पुरस्कृत करते हुए बधाई दिया। ओपन टैलेंट कॉन्टेस्ट में लगभग 2500 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जिसमें टॉप 100 बच्चों का चयन किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7500 नगद पुरस्कार दिया गया। 47 स्टूडेंट्स को साईकल एवं 50 स्टूडेंट्स को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट चेयरमैन शिक्षविद रो.पंकज कुमार को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए भी बधाई दिया है।
इस कार्यक्रम को सहयोग करने वाले स्पॉन्सर हैं-देवीलाल लाल क्लासेस, उम्मीद नगर टाउनशिप, रो.अरुण कुमार वर्मा, स्मार्ट ड्राई क्लीनर, ज्ञानदीप चंदन कुमार, आशुतोष सर एरिस्टोल बायोलॉजी, एजुकेशन टावर, F2R एकेडमी , मगध टाइल्स, डीडी होंडा, एसजे हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, जहान्वी आई केयर, नालंदा नेत्रालय, माउंट सिटी, ममता हॉस्पिटल, पुस्तक सदन, नूतन हाउसिंग फाइनेंस, शिवम पैथो सेंटर, नालंदा हेल्थ केयर एवं तुलसी एजुकेशन। इन सभी स्पॉन्सर्स को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed