November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अस्थावां में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को उपचार के साथ दिया गया टिप्स …..

0

राज – 7903735887

अस्थावां प्रखंड के सैय्यद टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें करीब 500 लोगों को जांच के बाद उचित सलाह दिया । शिविर में आए लोगों का मुफ्त बीपी, शुगर , बुखार व ऑक्सीजन लेवल की जांच की गयी । शिविर का उद्घाटन बिहारशरीफ के सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर और मदरसा मोहमदिया के प्रिंसिपल मौलाना हसमत अली द्वारा किया गया | मौके पर उन्होनें कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 लोगों का इलाज के बाद सलाह दिया गया | शिविर में डॉ. सरफराज आलम, डॉ. मुबाशिर हायात, डॉ. शाहजादी फातिमा, डॉ. इरशाद, डॉ. इकबाल, डॉ. शहजाद व अन्य ने सहयोग किया। मौके पर अब्दुल वाहिद, सफी अख्तर, मोफिद, इरशाद, अरशद उर्फ छोटू, जमशेद, कैफ, जिया अंजुम, नकीब उद्दीन, मुजम्मिल उर्फ लडडू, शाहनवाज, राजा उर्फ रजी, बेलाल, हारिश, दानिश, नासिर, मुर्शीद, आसिफ, अफजल, तौसीफ, कलीम, रेहान व अन्य ने कैंप में लोगों की मदद किया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed