• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हेल्थ चेक अप कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2022

सौरभ – 7903735887 

शहर के कोविड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर के सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मधुमेह , किडनी , पेशाव, ई एन टी संबंधी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इस अवसर पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर के सिन्हा ने बताया कि किसी भी बीमारी को लोग हल्के में ना लें। लापरवाही बरतने से बीमारी और ज्यादा जटिल हो जाती है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के बताए गए सलाह का पालन करने से विभिन्न रोगों का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों के दोस्त होते है दुश्मन नही। आम लोगों का सरकारी अस्पतालों पर भरोसा उठता जा रहा है जबकि ऐसा नहीं है। वहां भी बेहतर चिकित्सक एवं सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर सर्जन डॉ मुकेश कुमार ने आम लोगों में मधुमेह की बीमारी अधिक हो रही है , इसका मुख्य कारण तनाव और खानपान में नियंत्रण नहीं होने के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि योगा, तनाव एवं खानपान में नियंत्रण और फिजिकल एक्टिविटी से मधुमेह पर काबू पाया जा सकता है। डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर नीतीश कुमार, डॉक्टर सूर्यकांत कुमार, डॉक्टर ब्रजेश कुमार सहितअन्य चिकित्सक मौजूद थे।