न्यूज नालंदा- संत जेविर्यस गर्ल्स स्कूल में सीनियर की विदाई में नगर आयुक्त ने बेटियों के संबंध कही बड़ी बात…
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
बेटियां शिक्षित हो जाए तो कई पीढियां शिक्षित हो जाती है। इसी का संदेश देने के लिए सरकार द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत अन्य जागरूकता के संदेश दिए जा रहे है। ताकि हम अपनी बच्चियों को घर की चहारदीवारी में कैद न कर, उसे भी उड़ान भरने दें।
उक्त बातें बिहारशरीफ के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने रविवार को खंदकपर सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आयोजित सीनियर के विदाई समारोह के दौरान कही। साथ ही सीनियर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बिहार थाना की सब इंस्पेक्टर शकुंतला कुमारी और पर्वतारोही मिताली प्रसाद ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज से आपके कैरियर की नई शुरुआत होने जा रही है। लक्ष्य का निर्धारण कर अपने भविष्य के बारे में सोचे और मन से मेहनत करें तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।इस मौके पर दैनिक जागरण के संवाददाता व मोटिवेटर रजनीकांत सिन्हा ने छात्राओं को परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षा में हमें पास होना है। अच्छा अंक लाना है यह सोचकर तैयारी ना करें। यह सोचकर तैयारी करें कि हमें उस भीड़ में अलग बनकर किस प्रकार दिखाना है | मेट्रिक तों जीवन का पहला पड़ाव होता है मगर यह पड़ाव अंतिम नहीं होता है। मेहनत से तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी।
निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि बेटियों दो कुलों को बनाती हैं। बेटियों को संस्कार देकर सुनैना, शकुंतला, सीता बनाई जा सकती है। जो आगे चलकर भारत के निर्माण में सहयोग करेंगी। पहले बैच की 29 छात्राओं को विदाई दी गई।
इस मौके पर बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने जल जीवन हरियाली जैसे संदेशों को नृत्य माध्यम से प्रदर्शित किया। जिसे देख लोगों ने तालियां बजाई।
इस मौके पर विधालय की निदेशिका खुशबू सिंह , प्राचार्या नीमा पीयू , पंकज कुमार प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार , शिबू कुमार मौजूद थे |