• November 20, 2025 6:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राष्ट्रीय स्तर के मॉडलिंग प्रतियोगिता में हर्षित ने मनवाया हुनर का लोहा…

ByReporter Pranay Raj

Mar 18, 2021

राज – 7903735887 

दिल्ली के गुड़गांव में एएसभी प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2021 सीजन टू में बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी परमानंद प्रसाद उर्फ पप्पू के पुत्र हर्षित ने सेकंड रनर का खिताब जीता है । खिताब जीतने के बाद गुरुवार को घर लौटने पर खुशियों का माहौल है । जहाँ परिवार के अलावे जान पहचान वाले घर आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं । हर्षित के बड़े भाई ऋतिक ने बताया कि  हर्षित स्नातक पार्ट वन का छात्र है । पहली बार वह इस तरह के मॉडलिंग प्रतियोगिता में शामिल हुआ था ।और पहले ही प्रयास में उसने यह सफलता पायी ।

मौके पर हर्षित ने बताया कि दिल्ली गुड़गांव के रेडसन ब्लू में 12 से 14 मार्च तक यह मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा लिए थे । सारी कागजी प्रकिया ऑनलाइन किया गया था । इस मॉडलिंग प्रतियोगिता के जज अभिनेत्री तानिया शर्मा, अभिनेता सागर आनंद, नितिन अहूजा, मॉडलर ऋषभ कश्यप थे । वह बड़ा होकर मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र देश स्तर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना चाहता है । वहीं युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप किसी क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो उसे लगन के साथ करें सफलता जरूर मिलेगी |