January 7, 2025

न्यूज नालंदा – काम की खबर इन इलाकों में कब – कब रहेगी बिजली गुल , जानें …

0
Screenshot_2024-06-14-19-30-13-04_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4

राज – 9334160742 

एकंगरसराय ग्रिड उपकेन्द्र में मेनटेनेंस का काम चल रहा है। इस कारण ग्रिड उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी सोमवार दिन में 11 से 12:30 बजे तक तेल्हाड़ा तथा 03.00 से 04:30 बजे तक एकंगरसराय फीडर से बिजली नहीं मिलेगी।
एकंगरसराय संचरण अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को दिन में 11 से 12:30 बजे तक हिलसा फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जबकि, गुरुवार को सुबह 09:00 से 12:30 बजे तक हिलसा, तेल्हाड़ा, परवलपुर एवं एकंगरसराय फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

हालांकि, इस्लामपुर फीडर को हुलासगंज ग्रिड से बिजली आपूर्ति हो सकेगी। वहीं, दोपहर बाद 01:30 से 04:30 बजे तक परवलपुर फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि समय पर बिजली से जुड़े कार्य कर लें। ताकि, आपूर्ति बाधित होने पर परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed