न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया अहम् फैसला , कहा पुलिस के खिलाफ …..
राज – 7903735887
शहर के करगिल चौक के समीप रविवार को नालंदा जिला ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रक व ट्रैक्टर मालिकों ने संकल्प लिया कि ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे। माइनिंग चालान व गाड़ी के कागजात के साथ ही वाहनों को चलाएंगे। बैठक में सदस्यों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस संबंध में शीघ्र को एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर जुर्माना का भय रहता है। पुलिस भी प्रताड़ित करती है। जो वाहन वाहन मालिक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे, उन पर संघ ऐक्शन लेगा। सदस्यों ने गिरियक थाना पुलिस पर तंग करने का आरोप लगाया।
बैठक में जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष लवकुश यादव, राजेश कुमार, धर्मवीर कुमार, सुबोध, शुभम, कारु यादव, जीतू यादव, बबलू यादव, धर्मेन्द्र यादव, संतोष यादव, प्रशांत यादव आदि मौजूद थे।