न्यूज नालंदा – नम आंखो से मां वीणावादिनी का विसर्जन, छात्रों ने मांगा विद्या का वरदान…
आशीष – 7903735887
सरस्वती पूजा के दूसरे दिन बिहारशरीफ के मोरा तालाब, बाबा मणिराम अखाड़ा, सोहसराय सूर्य मंदिर, कोसुक समेत अन्य तालाबों में पूजा अर्चना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । आज अहले सुबह से ही विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों से माता की प्रतिमा को लेकर नाचते गाते तालाब किनारे जहाँ पूजा अर्चना के बाद लोगों ने पानी में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया । इस दौरान लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर वसंत के आगमन की बधाई दी । विसर्जन के दौरान घाटों पर मेले से नजारा देखने को मिला । पुलिस प्रशासन द्वारा किसी अनहोनी की आशंका से निपटने के लिए घाटों पर बरकेटिंग के साथ साथ स्थानीय गोताखोर और पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है । प्रतिमा विसर्जन करने आये श्रद्धालुओं ने कहा कि हमलोग नम आंखों से माता की विदाई एक बेटी की तरह इस आशा से कर रहे हैं कि माता हमलोगों को इसी तरह अपनी कृपा बनाए रखना और जीवन में कामयाब बनाना ।