• November 20, 2025 7:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक के तहखाने से मिला लाखों का अवैध सामान, 3 गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Sep 12, 2021

राज – 7903735887 

गिरियक थाना क्षेत्र के बकरा-चोरसुआ गांव के समीप रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रक के तहखाने से झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब खेप बरामद करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। तहखाने से 343.500 लीटर शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार धंधेबाज पटना निवासी श्रवण कुमार, गिरियक निवासी पल्लू केवट और मुरारी केवट है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रश्मि आनंद, सुदर्शन प्रसाद, सिपाही विश्वजीत, रजत कुमार है।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्हें शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने गिरियक के बकरा-चोरसुआ में छापेमारी की। ट्रक में बने तहखाना में छिपाकर दूसरे राज्य से शराब लाई गई थी। अंदेशा है कि पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए धंधेबाजों ने खेप लाई थी।