न्यूज नालंदा – झोपड़ी में बनने वाले अवैध सामान की यहां तक होती है सप्लाई, जानें मामला…
राज – 7903735887
वरीय अधिकारी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर करायपरसुराय थाना पुलिस ने बुधवार को जनकपुर गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन किया। मौके से कट्टा, राइफल कुंदा के अलावा हथियार निर्माण का ढेरो उपकरण बरामद हुआ। तस्कर अनिल बिंद व छोटे बिंद फरार होने में सफल रहा। चर्चा है कि तस्कर वर्षों से गांव में हथियार निर्माण कर उसकी सप्लाई झारखंड के सक्रिय नक्सली संगठनों को करता था। इस एंगल की पुलिस जा कर रही है।
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि एसपी हरि प्रसाथ एस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अनिल बिंद के झोपड़ीनुमा मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। कार्रवाई भनक पाकर धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके से हथियार व अनेको निर्माण का उपकरण जब्त हुआ। सूचना है कि बदमाश हथियारों की सप्लाई झारखंड में करता था। उसके नक्सली कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
छापेमारी टीम में दारोगा बिरेंद्र मिश्रा, जमादार दिनेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार, जय प्रकाश समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।