न्यूज नालंदा -डॉक्टर हत्याकांड: घटनास्थल पर पहुंचे आईजी, कहा…
सूरज की रिपोर्ट – 7079013889
पटना प्रक्षेत्र के आईजी संजय सिंह शुक्रवार को डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड की जांच करने नालंदा पहुंचे। आईजी ने एसपी निलेश कुमार के कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हत्या से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद आईजी रहुई के निजांय मोड़ स्थित घटनास्थल पहुंचे। जहां वरीय अधिकारी बारीकी से मौके का निरीक्षण कर रहे थे। पटना से आई एसएफएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जमा किए।
आईजी ने बताया कि एसआईटी का गठन कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसआईटी सभी एंगल पर जांच कर रही है। टीम जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर बदमाशों को पकड़ लेगी।
जानें घटना
हरनौत प्रखंड में तैनात डॉक्टर गुरुवार को बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान रहुई थाना इलाके के रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने 6 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। मृतक हरनौत के पूर्व जदयू विधायक ई. सुनील कुमार के भगिन दामाद थे। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस 4 बाइक पर सवार 7-8 बदमाशों पर हत्या में शामिल होने की आशंका जता रही है।
पत्नी ने कराया केस-
थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी तनूजा कुमारी ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कारणों का खुलासा नहीं किया है।