न्यूज नालंदा – धर्मांतरण: जांच को पहुंचे आईजी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई…
राज – 7903735887
बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्द बाजार में लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तित किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सोमवार को पटना प्रक्षेत्र के आईजी राकेश राठी नालंदा पहुंचे। उनके साथ सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया एवं सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी भी मौजूद रहें। आईजी खुद उस जगह पर गए जहां रविवार को धर्मांतरण का खेल चल रहा था।
वहीं पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस बयान जारी नहीं किया गया है। सदर एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि जिस जगह पर धर्मांतरण की बात सामने आ रही है। वहां पर लोग भजन कीर्तन करने के लिए आए थे। अभी तक जांच में यह बात सामने नहीं आई है कि यहां पर लोग धर्मांतरण के लिए पहुंचे थे। जांच अभी जारी है जांच पूर्ण होने के उपरांत ही पूरा मामला सामने निकल कर आएगा।
एक नजर मामले पर
रविवार को बिन्द बाजार में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था। बाजार निवासी पिंटू रविदास के घर में 100 से अधिक महिला पुरुष जमा हुए थे और धर्म परिवर्तन के पूर्व क्रिश्चियन धर्म से संबंधित प्रथाएं चल रही थी। जिसकी भनक आसपास के लोगों को लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुखिया की मदद से पुलिस को इस बात की सूचना दी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो कुछ लोग वहां से खिसक गए, वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत लिया और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पटना के सकसोहरा,घोसवरी एवं लखीसराय से बड़ी संख्या में लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए बिंद लाया गया था।