• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पहुंचीं आईजी गरिमा मलिक, जाने फरमान…

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2024

राज – 7903735887 

पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मलिक शुक्रवार को नालंदा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा एवं जिले के अन्य पुलिस उपाधीक्षकों के साथ होली, रमजान एवं लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विधि व्यवस्था की समीक्षा की।

आईजी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई है। सभी पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। क्राइम कंट्रोल को लेकर समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे हैं।

एसपी ने ने बताया कि जिले में होली, रमजान और लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी थानों को अलर्ट रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष गश्त लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल , डीएसपी नुरुल हक़, सुनील कुमार सिंह, ज्योति शंकर , श्याम किशोर रंजन , प्रदीप कुमार व अन्य शामिल थे |