न्यूज नालंदा- मामले का करवाना चाहते है निपटारा तो 8 फरवरी को पहुचें लोक अदालत….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – आम लोगों को सस्ता सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य आगामी 8 फरवरी को बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय और हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सुलह के आधार पर सभी प्रकार के वादों का निपटारा किया जाएगा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश आदित्य पांडेय ने बताया कि बिहारशरीफ और राजगीर अनुमंडल क्षेत्र से संबंधित मामलों का निपटारा बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय तथा हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के लिए के सभी सुलहनीय वादों का निपटारा हिलसा व्यवहार न्यायालय में किया जाएगा ।
इस लोक अदालत में सभी सुलहनीय फौजदारी मामले ,सभी तरह के सिविल मामले, बिजली विभाग के वन विभाग ,वाहन दुर्घटना क्लेम बैंक ऋण समेत अन्य मामलों का निपटारा किया जाएगा । उन्होनें जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से इस लोक अदालत में सहयोग करने की अपील की । साथ ही उन्होंने बताया कि लोक अदालत की सफलता को लेकर 29 जनवरी को जिला जज की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक होगी । 31 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक और 3 फरवरी को सभी बीमा क्लेम अधिवक्ताओं कंपनियों और नीलामवाद पत्र अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है ।