November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मैट्रिक परीक्षा को लेकर मन है सवाल तो इस नंबर पर करें फोन,एक्सपर्ट देंगे जबाब…

0

एजुकेशन रिपोर्टर 7903735887

मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए भी इंटर की तरह जिला प्रशासन द्वारा हंटिंग लाईन हेलो टीचर चलाया जायेगा, जिसके लिए विषयवार शिक्षकों का पैनल बनाया गया है। 13 फरवरी से जिला सूचना संपर्क कार्यालय में हेलो टीचर काम करने लगेगा। फोन लाईन पर कॉन्सिलिंग के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। परीक्षार्थी फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे। 1 मार्च से 8 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा चलेगी, जबकि हंटिंग लाईन 13 फरवरी से 15 फरवरी तक काम करेगा। प्रथम पाली 10.30 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 5 बजे तक संचालित होंगे। हेलो टीचर के फोन नम्बर पर इंटर परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर, सलाह और परीक्षा के समय ध्यान रखने योग्य जरूरी बातों आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। उन्होने बताया कि परीक्षार्थियों की सफलता और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए टेलीफोनिक काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है। परीक्षार्थी फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे|

इस नंबर पर करें कॉल – 

मैट्रिक के परीक्षार्थी 06112 -236363 पर फोन कर सीधे एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं | जिस विषय के एक्सपर्ट की मदद चाहिए वह निर्धारित तिथि को फोन लाइन पर उपलब्ध रहेगें |

कब किस विषय के रहेगें एक्सपर्ट – 

13 फरवरी – सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी

14 फरवरी – विज्ञान और गणित

15 फरवरी – संस्कृत और हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed