• November 20, 2025 7:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मिली शराब तो घर व दालान हुआ सील….

ByReporter Pranay Raj

Jul 17, 2022

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर शराब व धंधेबाजों को पकड़ा है। धंधेबाज के घर व दालान को सील किया गया है। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि चकदीलावर गांव में इंदल केवट के घर व दालान से 40 लीटर चुलौआ शराब बरामद की गयी।
करीब 200 लीटर छोवे के घोल को बहा दिया गया। एक भट्ठी तोड़ी गयी। साथ ही शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेंडर आदि सामान बरामद किया गया। घर व दालान को सील कर दिया गया है। उसी गांव से पांच लीटर शराब के साथ बद्री बिगहा गांव के प्रदीप केवट को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह, फतेहली-मुसहरी में बालमुकुंद मांझी के घर के पास से चार लीटर शराब बरामद की गयी है।