न्यूज नालंदा – नहीं चेतें तो कोरोना फिर मौका नहीं देगा, डराता है दृश्य…
राज – 7903735887
कोरोना के खौफ के बीच इन दिनों शादियों में रेलमपेल भीड़ देखी जा रही है। बारात व शादी समारोहों के दृश्य से प्रतीत होता है कि लोगों को कोरोना का भय नहीं है। यह हाल तब है जब हर दिन सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। शादी समारोहों में कोरोना गाइडलाइन का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। ऐसा पुलिस की रोकटोक नहीं होने से हो रहा है।
कर्फ्यू के दौरान सड़क पर बारातियों को थिरकते देखा जाता है। बारातियों को न तो मास्क की जरूरत है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता। इसलिए अंदेशा सता रहा है कि जिला में कभी भी कोरोना का भयंकर विस्फोट हो सकता है। कोरोना के सेकेंड स्ट्रेन के कहर में खासकर शहरी क्षेत्र में अब शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला बचा हो, जिसमें मौत का मातम नहीं हुआ हो। इसके बावजूद कोरोना के प्रति यह लापरवाही कभी भी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। लापरवाही करने से नागरिक नहीं चेतें तो कोरोनों उन्हें दोबारा चेतने का मौका नहीं देगा।