न्यूज नालंदा – एनआईए कार्रवाई कर लौटी तो सामने आएं एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष …
सूरज – 7903735887
पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके में आतंकी मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआईए आतंकी फंडिंग की कमर तोड़ने की कार्रवाई में जुटी है। इसी के तहत गुरुवार को एनआईए की टीम ने सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला स्थित एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर छापेमारी की। उनके घर की गहन तलाशी ली गयी। तलाशी में कुछ हैंडबिल मिला। करवाई के समय प्रदेश अध्यक्ष घर में मौजूद नहीं थे। टीम उनके छोटे भाई दानिश को सोहसराय थाना ले जाकर उनसे पूछताछ की। करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद कुछ कागजातों पर सीजर लिस्ट रिसीव करा उन्हें रिहा कर दिया गया। टीम के लौटते ही आरोपी नेता मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी। जिससे प्रतीत होता है कि आरोपी को एनआईए की कार्रवाई पर नजर बनाए हैं। भले ही टीम उन तक नहीं पहुंच सकी।
आरोपित नेता ने इस कार्रवाई को भाजपा द्वारा क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त करने की साजिश बताई। अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि इल्जाम तो लगते रहते है, कोर्ट में साबित होने चाहिए। शमीम अख्तर पर फुलवारी शरीफ थाना में केस दर्ज है। सर्च वारंट लेकर टीम आई थी।