November 15, 2024

न्यूज नालंदा – खलिहान में बैठकर कर रहा था हेल्लो हेल्लो , पहुंच गयी पुलिस ,9 बदमाश चढ़ा हत्थे ….

0
सूरज- 7903735887 

कभी वैद्यों की नगरी के नाम से मशहूर कतरीसराय पिछले कुछ सालों से ठगों की नगरी के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है | कई बार यहां जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक की पुलिस ठगी मामले में पहुंच कर कार्रवाई कर चुकी है | स्थानीय स्तर पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है मगर जेल से छुटते ही फिर उसी ठगी के रोजगार में लग जाता है | इलाके के कई लोग जिनके पास रहने और खाने के लाले थे आज वह ठगी के जरिए करोड़ो का मालिक बना हुआ है | इनलोगों के गिरोह में मैट्रिक से लेकर इंजीयनिरिंग और पीएचडी तक पढ़े लिखे युवक शामिल हैं |

बुधवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने कतरीसराय थाना क्षेत्र के संगत टोला से नौ अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 40 मोबाइल, ग्राहकों की सूची, जमीन की डीड व संपत्ति से जुड़े कई कागजात बरामद किये गये हैं। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ठग लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। उनके पास से सोलर कुसुम योजना के तहत लोन दिलाने वाले दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। ठगी के गिरोह का मुख्य सरगना भाग निकला है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार:
संगत टोला निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र अमित कुमार उर्फ गुड्डू, कमल बिगहा निवासी वासुदेव महतो का पुत्र श्रीकांत प्रसाद, नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कर्माटांड निवासी विजय चौधरी का पुत्र कुंदन कुमार, शाहपुर ओपी क्षेत्र के परवती गांव निवासी सूर्य नारायण प्रसाद का पुत्र अजय प्रसाद, लाल बिगहा निवासी कल्पेश कुमार का पुत्र अमरजीत कुमार, ईश्वर गराय का पुत्र रामप्रवेश कुमार, शेखपुरा जिला के सारिका गांव निवासी अमित प्रसाद का पुत्र निशांत कुमार और यूपी के भदोही निवासी विमलेश तिवारी का पुत्र मित्तल तिवारी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed