• November 20, 2025 5:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमी की दगाबाजी से आहत प्रेमिका ने उठाया जानलेवा कदम…

ByReporter Pranay Raj

Jul 12, 2025

राज – 9334160742

सिलाव थाना अंतर्गत एकसारी गांव में प्रेमी की दबाबाजी से आहत हो प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने प्रेमिका को कॉल कर कहा कि शादी के लिए बाप से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री कराओ या जान दे दो। प्रेमी की बात से आहत युवती ने इहलीला समाप्त कर ली। मृतका निरंजन महतो की 19 वर्षीया पुत्री विद्या भारती है।
पिता ने बताया कि वह गुजरात में रहते हैं। बेटी गांव में रहकर पार्ट वन में पढ़ाई कर रही थी। बेटी का गांव के युवक छोटू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह बेटी की खुशी के लिए छोटू के घर शादी की बात करने गए। युवक के पिता शादी के लिए राजी हो गए। जबकि, मां शादी के विरोध में थीं। लड़के वालों की नजर उनकी संपत्ति पर थी।
छोटू के घर से लौटने पर युवक बेटी के मोबाइल पर कॉल कर कहा- बाप से दो बीघा जमीन लिखाओ नहीं तो खुदकुशी कर ली। मैं तुमसे शादी नहीं करने वाला हूं।
युवक की बात सुन बेटी सदमे में आ गई। आहत हो बेटी फांसी लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।