November 15, 2024

न्यूज नालंदा – नालंदा कॉलेज में जुटे सैकड़ों छात्र, पढ़ा देशभक्ति का पाठ, जानें मौका….

0

राज – 7903735887 

युवाकाल जीवन का सबसे अनमोल पड़ाव है। यहीं से हम अपनी ऊर्जा को समाज, देश व दुनिया के हितों में लगाने की शुरुआत करते हैं। लेकिन, जवानी दोधारी तलवार भी है। हमें अपनी ऊर्जा व सोच को एक दिशा देनी होगी। युवाओं का थोड़ा सा भटकाव भी विनाशकारी हो सकता है। सबों को याद रखना चाहिए कि राष्ट्र सर्वोपरी है। हर युवाओं में यही भावना रहनी चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 74वां स्थापना दिवस मौके पर बिहार श्री इकाई द्वारा आयोजित इस समारोह में प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि छात्र जीवन में हम बहुत कुछ सिखते हैं। अपने बड़ों से शिक्षकों से माता पिता से देश दुनिया से हर पल कुछ न कुछ सिखने का अवसर हर किसी को मिलता है। जो युवा इसे अपने हुनर में शामिल करता है। वह सफल हो जाता है। जो इसकी अनदेखी करते हैं। वे सफलता की रेस में पिछड़ जाते हैं। एबीवीपी के विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ. विनीत लाल, जिला प्रमुख डॉ. अनुज कुमार, इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नेश अमन, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभास, भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर झा, विश्वविद्यालय संयोजक सज्जन कुमार व अन्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है, जो छात्र हित के साथ ही समाज व राष्ट्र हित की बात करता है।

कार्यक्रम प्रमुख अमर राजपूत ने कहा की यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पूर्ण होने के साथ ही एबीवीपी भी अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। कार्यक्रम सह प्रमुख निधि कुमारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापित है। राष्ट्रीय छात्र दिवस पर लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर मंत्री प्रतीक राज, जिला संयोजक विकास कुमार, यश राज, नागमणि मुस्कान, सुभाषिनी, कुमार सानू, सत्यम, सुमित, सनातन, गोल्डी, स्नेहा, सौम्या, आरुषि व अन्य मौजूद थीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed