• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बंगाल से छपरा जा रहे सैकड़ों मजदूरों को नहीं मिली रोटी …

ByReporter Pranay Raj

Mar 28, 2020

सिटी रिपोर्टर -7079013889

बंगाल सरकार बिहारी मजदूरों को ट्रक और पिकअप में भेड़-बकरियों की लोड कर उन्हें गंतव्य तक भेज रही है। नईसराय मोड़ के समीप नगर थाना पुलिस ने एक ट्रक-पर लोड सैकड़ों मजदूरों को रोका। जांच में खुलासा हुआ कि मजदूरों को बंगाल से छपरा भेजा जा रहा है। कोरोना के संक्रमण के बाद बंगाल सरकार मजदूरों को जैसे-तैसे भेज रही है। ट्रक को श्रमकल्याण केंद्र का मैदान लाकर मजदूरों को उतारा गया। करीब 100 मजदूर ट्रक पर सवार थे। सभी मजदूर दो दिनों से भूखे थे। पूछताछ के बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।  इसी तरह पिकअप सवार बंगाल से लौटे दर्जनों मजदूर सोहसराय के 17 नंबर के समीप रुककर खाना की तलाश कर रहे थे। होटल-ढाबा बंद रहने के कारण मजदूरों को खाना नहीं मिला। सभी भूखे छपरा के लिए रवाना हो गए।