न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल के कर्मियों की हरकत से मानवता शर्मसार, जाने मामला…
सूरज – 7903735887
सदर अस्पताल के कर्मियों की हरकत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। कर्मियों की लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई। दरअसल, इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत 55 वर्षीय बुजुर्ग गुरुवार की रात अर्द्धनग्न हालत में बेड से नीचे फर्श पर गिर गए। कड़ाके की ठंड में अगली सुबह बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आश्चर्यजनक तो यह है कि ड्यूटी में तैनात दो कर्मियों ने उन्हें उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। फर्श से उठाकर बेड पर रखने से उनकी जान बच सकती थी। मृतक की पहचान भैंसासुर निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई। 13 जनवरी को उन्हें विम्स से सदर अस्पताल भेजा गया था। बुजुर्ग को कमजोरी की शिकायत थी।
सुबह में डॉ. विश्वजीत कुमार आएं तो वह वार्ड का राउंड लगाने लगे। उसी दौरान फर्श पर अर्द्धनग्न हालत में गिरे बुजुर्ग पर उनकी नजर गई। नब्ज टटोलने पर वह मृत मिले। इसके बाद डॉक्टर ने एक कर्मी के सहयोग से शव को उठाकर बेड पर रखा। मौजूद गार्डों ने कहने के बाद भी शव उठाने से इंकार कर दिया। तब डॉक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए खुद शव उठाया। डीपीएम ने बताया कि दोषी कर्मियों पर जांचोपरांत कार्रवाई होगी।