• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमिका से शादी के लिए रची खुद के अपहरण की रची साजिश, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Jul 9, 2021

राज – 7903735887 

कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह निवासी मुन्ना कुमार की 11 लाख फिरौती के लिए अपहरण की खबर से शुक्रवार को पुलिस हरकत में आ गई। कुछ की कार्रवाई के बाद पुलिस ने कथित अपहरण का पटाक्षेप कर दिया। मुन्ना को प्रेमिका से शादी करने के लिए रुपए की जरूरत थी। इस कारण उसने अपने दोस्त के सहयोग से अपने अपहरण का नाटक किया।

नाटक ऐसा कि परिवार का होश उड़ा गया। उसने खुद की रस्सी से बंधी तस्वीर परिवार को भेज फिरौती की मांग की थी। पुलिस तकनीक का इस्तेमाल कर कतरीडीह गांव निवासी गोरे मांझी के घर पहुंची। जहां से कथित अपहृत को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साजिश में सहयोग के लिए दोस्त सूरज मांझी भी पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि ललन रविदास के पुत्र मुन्ना को प्रेमिका से शादी करने के लिए रुपए की जरूरत थी। इसी कारण उसने खुद के अपहरण का नाटक अपने दोस्त के साथ मिलकर किया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।