न्यूज नालंदा – रसोई में आग लगने पर कैसे करें काबू, अग्निशमन ने दिया टिप्स…
आशीष – 7903735887
अग्निशमन यंत्र फायर सेफ्टी यंत्र को सही रूप से संचालित करने तथा अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जीविका दीदियों को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मी पिंटू राय, दिवाकर कुमार, किरण कुमारी, कोमल कुमारी ने टाउन हॉल परिसर और सदर अस्पताल में संचालित दीदी की रसोई में काम करने वाली महिलाओं को फायर सेफ्टी यंत्र इस्तेमाल की जानकारी दी गई। दीदियों को बताया गया कि आग लगने पर कैसे उस पर काबू पाया जा सकता है। कर्मियों ने बताया कि किचन में पानी और बालू भी रखनी चाहिए। ताकि घटना होने पर तुरन्त काबू पाया जा सके।