• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लजीज व्यजनों का हॉट एंड फ्रेश फास्ट फूड रेस्टोरेंट की हुई शुरुआत

ByReporter Pranay Raj

Jun 11, 2023

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ रांची रोड कागजी मोहल्ला पैला पोखर के समीप हॉट एंड फ्रेश फास्ट फूड रेस्टोरेंट की शुरुआत की गयी | रेस्टोरेंट का उद्घाटन वार्ड पार्षद खालिद आलम भुट्टो द्वारा किया गया | इस मौके पर उन्होनें कहा कि जिस तरह शहर स्मार्ट हो रहा है | लोगों के रहन सहन खान पान में बदलाव आया है | इस रेस्टोरेंट में शहरवासी अपने परिवार के साथ लजीज व्यजनों का स्वाद चख सकते हैं | रेस्टोरेंट के संचालक मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि कोलकाता और अन्य महानगर के तर्ज पर हमारे यहां इंडियन और चाइनीज व्यंजन के सभी तरह के फास्ट फ़ूड चंद मिनटों में ग्राहकों के टेबल पर उपलब्ध हो जाएगा इस तरह की व्यवस्था की गयी है । मौके पर अरमान,जफर आलम उर्फ लल्लू कातिब, नियाज अहमद के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे |