• November 20, 2025 6:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किड्स केयर कान्वेंट में हॉस्टल की हुई शुरुआत ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 16, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के हाजीपुर स्थित किड्स केयर कान्वेंट में वसंत पंचमी के मौके पर धूमधाम से मां शारदे की आराधना की गई |  इस मौके पर विद्यालय परिसर में 50 छात्रों के लिए हॉस्टल का भी उद्घाटन किया गया | इस मौके पर विद्यालय के संचालक विनय कुमार ने मां शारदे की आराधना करते हुए बताया कि आज विद्यालय परिसर में हॉस्टल का उद्घाटन किया गया है आज से लेकर फरवरी माह तक नामांकन करवाने पर अभिभावकों को 30% की छूट दी जाएगी | यहां रहने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षण के साथ-साथ कुशल देखभाल किया जाएगा |  बच्चों को बेहतर खानपान व रहने की व्यवस्था की गई है | यहां रहने वाले बच्चों को नवोदय ,सैनिक, सिमुलतला ,आरके मिशन ,और बीएचयू प्रवेश परीक्षा की तैयारी योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा कराया जाएगा | साथ ही उन्हें मुफ्त में कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश क्लास ,डांस क्लास ,लाइब्रेरी और मेडिकल की सुविधा दी जाएगी | इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नूतन कुमारी के अलावे कई लोग मौजूद थे |