• November 20, 2025 7:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कूड़े के ढेर में मिली अस्पताल की दवाइयां…

ByReporter Pranay Raj

Oct 9, 2021

सूरज – 7903735887 

बिंद पीएचसी के समीप शनिवार को सरकारी दवाइयां कूड़े के ढेर में फेंकी मिली। ग्रामीणों की नजर दवाइयों पर गई तो लोग हंगामा करने लगे। जिससे अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। फेंकी दवाइयां पारासिटामोल की है। जो बच्चों को बुखार में दी जाती है। दवाइयां जनवरी 2021 में एक्सपायर हो चुकी है। पईन में जब पानी का स्तर कम हुआ तब ग्रामीणों की नजर दवा पर गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि मरीजों को बिना दवा के चलते कर दिया जाता है। जबकि, दवाइयां एक्सपायर हो रही है।
अस्पताल के प्रभारी डॉ उमाकांत ने बताया कि किस प्रस्थिति में दवा को यहाँ फेंका गया है। इसकी पूरी जांच की जा रही है। जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई होगी।