• November 20, 2025 7:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा –  आर्मी जवान के घर में भीषण चोरी, पुलिस जांच में जुटी 

ByReporter Pranay Raj

Apr 9, 2023

सूरज- 7903735887 

दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद बिहारशरीफ में पुलिस चौकसी बढ़ाकर सभी चौक चौराहों पर पैरामलेट्री फ़ोर्स की तैनाती की गयी है | बावजूद बदमाश आर्मी जवान के घर को निशाना बनाते हुए जेवरात नगदी समेत 4 लाख के सामान को चुरा लिया | घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर पावर ग्रिड के पीछे अशोक कुमार के घर में घटी है।

पीड़ित अशोक कुमार की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि वह बेटी की परीक्षा दिलाने शुक्रवार को पटना गयी थी । रविवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख और 25 हजार नगद के अलावे कीमती कपड़े बदमाशों के द्वारा चोरी कर ली गई। इसके बाद चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

मोहल्ले वालों की मानें तो असामाजिक तत्वों का जमावड़ा मोहल्ले में लगा रहता है उन्हीं लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मोहल्ले वालों ने कहा कि पुलिस मुख्य रास्तों पर ही गश्त लगाते रहती है। गलियों में नहीं आने के कारण बदमाश चोरी, छिनतई एवं छेड़खानी की घटना को अंजाम देते रहते हैं।

लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच में जुट गयी है | जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा |