न्यूज नालंदा – हिरण्येश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, होती है मनोकामना पूरी…
राज – 7903735887
महाशिवरात्रि के मौके पर बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर स्थित ऐतिहासिक हिरणेश्वर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर ही नहीं आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव शंकर से आशीवार्द लेने पहुचें। पल पल लगते उँ नमः शिवाय के जयकारे से पूरा माहौल शिवमय बना रहा। नए नए परिधानों में सजीं महिला और युवतियां पूजा की थाल सजाकर भोले भंडारी के दरबार में गीत गातीं पहुचीं। उमड़ती भीड़ यह एहसास करा रही थी कि शहर की सभी सड़कें पर्वत की ओर मुड़ गयीं हों। शिव भक्ति में हर कोई सराबोर होते रहे। सुबह से देर शाम तक शिवदानी के दरबार में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।
दुल्हन की तरह सजा शिव का दरबार—
फूल और रंग बिरंगी टिमटिमाती सतरंगी लारियों से मंदिर को सजाया गया था। शाम ढलने के बाद भोले भंडारी के दरबार का आकर्षण देखते बन रहा था।
पूजा के बाद भंडार —
हिरणेश्वर धाम में मंत्रोच्चार के बीच औघड़दानी की विशेष पूजा की । उसके बाद भंडार किया गया। का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया।
शिव की सेवा में आतूर दिखे हर कोई–
अहले सुबह से ही शिवमंदिर में पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई थी। कोई सफाई में जुटे थे तो कोई सजाने सवारने में। सीनू, प्रेम, सागर, गणेश व अन्य श्रद्धालु अपनी अपनी भागीदारी देने में जुटे थे।