न्यूज नालंदा – धर्म-कर्म: आकर्षक झांकियां के बीच खेली गई फूलों की होली…
राज – 7903735887
शहर के धनेश्वर घाट मंदिर के प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय पितृपक्ष भागवत कथा संपन्न हो गया। अंतिम दिन आकर्षक झांकियां के बीच भक्तों ने फूलों की होली खेली। इस मौके पर कथावाचक श्री माधवजी महाराज ने संगीतमय कथा वाचन कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
आयोजक डॉक्टर प्रोफेसर रंजन आशुतोष शरण ने बताया कि पितृ पक्ष में भागवत कथा के श्रवण का विशेष महत्व है। कथा श्रवण हम सभी का तो कल्याण होता ही है साथ-साथ पितरों अर्थात पूर्वजों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। 8 दिनों तक माधव जी महाराज द्वारा भागवत भजन के दौरान कलाकारों द्वारा तरह-तरह की झांकी प्रस्तुत कर भागवत कथा के रस में श्रोताओं को गोता लगवाते रहे।
अरविंद कुमार सिंह, मानवेंद्र कुमार सिंह, उदय कुमार, कृष्ण, मयंक कुमार ,मुन्ना कुमार ,अशोक कुमार सिंह ,नीरज कौशल ,परमेश्वर महतो, महेंद्र पांडेय के अलावे कई लोगों ने भागवत कथा के आयोजन में सहयोग किया।