• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हाइवा ने पटना पुलिस के स्कार्पियो में मारा टक्कर, दो कर्मी …..

ByReporter Pranay Raj

Apr 12, 2022

सूरज – 7903735887 

बिंद थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा टू-लेन पर मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी पुलिसकर्मियों में हवलदार नंदू दास एवं सिपाही रामाशंकर यादव शामिल है। दोनों पटना पुलिस लाइन में तैनात हैं।

घटना के संबंध में घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे लोग पटना से स्कोर्पियो पर सवार होकर शेखपुरा बाल सुधार गृह जा रहे थे। एक बच्चे की आज पटना कोर्ट में पेशी थी। इसी सिलसिले में वे लोग उसे शेखपुरा से लाने जा रहे थे। तभी बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा सरमेरा टू-लेन पर हाईवा ने स्कॉर्पियो  में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी पलट गई और दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए इस हादसे में स्कॉर्पियो ड्राइवर मामूली रुप से चोटिल हुआ है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिंद पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन से स्कॉर्पियो में टक्कर हुई हैं जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं अग्रेतर कार्रवाई की   जा रही है।