November 15, 2024

न्यूज नालंदा – शौर्य का प्रतीक रहा है क्षत्रियों का इतिहास : संजय

0

रोहित – 7903735887 

क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह पटना के बापू सभागार में 18 जून को होगा। इस कार्यक्रम में राज्यभर के दिग्गज प्रतिनिधि जुटेंगे। इसके लिए बिहारशरीफ टाउन हॉल में सोमवार को महाराणा वीर कुंवर विचार मंच के संरक्षक विधान पार्षद संजय सिंह ने जनप्रतिनिधियों को न्योता दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 27 मई से वे इस कार्यक्रम में लोगों को शिरकत करने के लिए सभी जिलों में जाकर लोगों को गोलबंद कर रहे हैं। हमारा समाज खंड खंड में बंटा है। उसे एक सूत्र में पिरोकर अपनी आवाज को बुलंद करनी है। शुरू से ही क्षत्रिय अपने दम-खम पर समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। कहा कि शौर्य का प्रतीक रहा है क्षत्रियों का इतिहास।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ सालों से आपसी टकराव के कारण राजनीति स्तर पर बिखराव आया है। उसे खत्म करना ही इसका मुख्य लक्ष्य है। ताकि, हमारी जाति का सम्मान जो पूर्व में था आज वह घटकर नीचले पायदान पर चला गया है। हम अपनी खोयी हुई गरिमा और बड़े बुजुर्गों के आशिर्वाद को लेकर इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं। ताकि हमारी चट्टानी एकता को देख कोई भी राजनैतिक पार्टी सोचने पर मजबूर हो जाय। और बढ़े। मौके पर पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह, भवानी सिंह, साधु शरण सिंह, राणा रंधीर सिंह, छोटु सिंह, समाजसेवी रजनीश सिंह उर्फ राजू, ओमप्रकाश सेतु, सुबोध कुमार, मनोरंजन गिरी, शिवशंकर निषाद, अनिल परमार, मणिकांत सिंह, रामाशंकर सिंह, तन्नु सिंह, नवीन सिंह व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed