न्यूज नालंदा – हाईटेक हुआ नालंदा हड्डी एवं रीढ़ अस्पताल, सीरियस मरीजों का बैंगलोर के डॉक्टर करेंगे इलाज..
राज – 7903735887
महानगरों के तर्ज पर नालंदा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर अस्पताल अब हाईटेक हो गया है। यहां टेली आईसीयू क्लाउड फिजिशियन की शुरूआत की गई है। जिससे बैंगलोर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तकनीक से यहां भर्ती मरीजों का इलाज करेंगेे। टेली आइसीयू क्लाउड फिजिशियन की शुरूआत करते हुए डा. कुमार अमरदीप नारायण, डा. रश्मि नारायण व बैंगलोर से आए डा. संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान हाईटेक सुविधा की जानकारी दी।
डॉक्टर अमरदीप नारायण ने बताया कि नालंदा हड्डी अस्पताल अपने बहुआयामी के साथ ही अब बेहतर क्रिटिकल केयर व इंटेंसिविस्ट की सुविधा से जुड़कर मरीजों की बेहतर गहन चिकित्सा में योगदान दे रहा है। इसी कार्य में बंगलोर स्थित क्लाउड फिजिशियन की टीम से उनके अस्पताल जुड़कर मरीजों बेहतर सेवा दे रही है। प्रशिक्षित क्रिटिकल केयर कर्मियों वाले केन्द्रों को दूरस्थ रूप से आइसीयू से जोडने के लिए क्लाउड फिजिशियन अपनी खास प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म, राडार का उपयोग करता है। यह विशेषज्ञ 24 वाई 7 रोगियों की निगरानी और प्रबंधन के लिए राडार का उपयोग करते हैं। जिससे देखभाल की गुणवत्ता में सुधार होता है।
बंगलोर से आए डा. संदीप ने बताया कि राडार कंप्यूटर दृष्टि और प्राकृतिक भाषा प्रोसेसिंग जैसे उपकरणों का उपयोग करके वास्तविक समय में रोगी डेटा का डिजिटलीकरण और विश्लेषण करता है। जिससे केन्द्र में सुपर विशेषज्ञ डाक्टरों को डयग्नोसिस निर्णय में सहायता मिलती है।