न्यूज नालंदा – लज्जा नहीं स्वास्थ्य की बात: हेल्पिंग हैंड ने महिलाओं को किया जागरूक…
राज – 9334160742
बिहारशरीफ में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया। संस्था की स्वच्छता अभियान टीम ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें सेनेटरी पैड, हैंड वॉश और ओआरएस घोल का वितरण किया गया।
जन औषधि केंद्र से प्राप्त सेनेटरी पैड, जिनकी कीमत बाजार में 10-12 रुपये है, को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं तक पहुंचाया। इसके अलावा, हैंड वॉश और ओआरएस घोल भी किफायती दरों पर वितरित किए गए।
प्रोजेक्ट लीडर नीति राजपूत और भारती कुमारी ने इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि मासिक धर्म के दौरान कपड़े का उपयोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। सेनेटरी पैड के उपयोग और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना जरूरी है। यह लज्जा की नहीं, स्वास्थ्य की बात है।
अभियान में आशुतोष कश्यप, माही, उपासना, निक्की, अर्चना, अभिषेक, अमन, प्रिंस, शुभंकर, अंकित, सागर सहित अन्य सदस्यों ने इस सहयोग किया।