• November 19, 2025 11:45 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हेलमेट आपके जान की हिफाजत, न समझे बोझ  ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2022

सौरभ – 7903735887 

सोहसराय मोहल्ला के 17 नंबर मोड़ पर एनएच 20 पर ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को यातायात और नशा मुक्ति जागरूकता रथ को डीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर में बाइक सवारों ने लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा यातायात और नशामुक्ति जागरूकता अभियान में लोगों को यातायात नियमों के साथ ही सुरक्षा की जानकारी दी।

ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल व अन्य सारे नियम बाइकरों व चालकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। चेकिंग के दौरान लोग जवानों से ही उलझ जाते हैं। जबकि, यह अभियान उनकी ही सुरक्षा के लिए चलाया जाता है। चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनें। इसी तरह बिना हेलमेट के कभी भी बाइक न चलाएं। इसे पहन कर बाइक चलाने से आपकी जान बच सकती है।

अक्षय रस्तोगी ने बताया कि यह जागरूकता रैली 17 नंबर मोड़ से निकल कर करगिल चौक तक गयी। अभियान में डॉ. श्याम बिहारी, दिवाकर कुमार, रवि बरनवाल, मनीष गुप्ता, डॉ. सुबीर, डॉ. धीरेंद्र, डॉ. वीरमणि, डॉ. अभिषेक, डॉ. धनंजय विवेक कुमार, उपेंद्र कुमार, हृदय कुमार, रविशंकर कुमार, राहुल कांत, सनी दयाल, रवि कुमार, सुशील कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार व अन्य शामिल थे।