November 15, 2024

न्यूज नालंदा – स्वास्थ्य कर्मियों-पत्रकार को बनाया बंधक, जानें घटना…

0

सूरज – 7903735887 

सिालव प्रखंड के राजगीर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में बुधवार को नियमित टीकारण के बदमाशों ने हंगामा किया। एएनएम से बदसलुकी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना लिया गया। यही नहीं, न्यूज कवरेज कर रहे जिला संवादादाता और उनके कैमरामैन को भी बदमाशों ने कमरे में बंद कर दिया। हालांकि, मीडिया कर्मी किसी तरह कमरे से निकल गए। इसके बाद सूचना पाकर आई पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों को मुक्त कराते हुए दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया।

सिलाव पीएचसी की एएनएम रेणू कुमारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित टीकाकरण कर रही थीं। उसी दौरान युवक, एक गर्भवती का कार्ड भरवाने आया। गर्भवती ने बिहारशरीफ में टीका लिया था। इस कारण एएनएम ने बाद में कार्ड देखने की बात कही। इसके बाद युवक एएनएम से बदसलूकी करते हुए मोबाइल छीन लिया। सूचना के बाद आए स्वास्थ्य प्रबंधक विपीन कुमार, यूनिसेफ की टीम को बंधक बना लिया गया। समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार को भी कमरे में बंद कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद राजगीर, सिलाव थाना की पुलिस दलबल के साथ आ गई। पुलिस ने बंधक बने स्वास्थ्यकर्मियों को मुक्त कराते हुए मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया।राजगीर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed