November 15, 2024

न्यूज नालंदा- डॉक्टर हत्याकांड :- स्वास्थ्य सेवा ठप, शनिवार को सूबे के डॉक्टरों की हड़ताल….

0

राज की रिपोर्ट-7079013889

रहुई थाना इलाके में गुरुवार को बदमाशों गोली मारकर सरकारी डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में आईएमए के सदस्यों ने शुक्रवार को जिले की सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवा ठप कर कर दिया। सदर अस्पताल परिसर में आईएमए के सदस्यों ने धरना दिया। आईएमए के सदस्यों ने जबरन अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी सेवा को बंद करा दिया। जिससे मरीजों को परेशानी हुई।
सरकारी डॉक्टर हड़ताल में शामिल होने की घोषण के बाद भी इमरजेंसी के मरीजों का इलाज कर रहे थे। जिससे आईएमए के सदस्य आक्रोशित हो गए। अस्पताल से जबरन डॉक्टरों को धरनास्थल पर ले जाया गया। सीएस चेंम्बर में जाने के दौरान डॉक्टरों ने पियून पर बदसलूकी का आरोप लगा उसकी पिटाई कर दी। सीएस को भी जबरन धरनास्थल पर ले जाकर, उन्हें खरीखोटी सुनाया।

आईएमए सचिव डॉ. हेना शमायम ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार को सूबे भर के चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। आईएमए, 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी, परिवार को 5 करोड़ मुआवजा, पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रहा है। धरनास्थल पर डीडीसी राकेश कुमार, एसडीओ जेपी अग्रवाल , डीएसपी इमरान परवेज पहुंचकर डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया। डॉक्टरों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

धरनास्थल पर डॉ. सुनीति सिन्हा, डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. सच्चिदानंद, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नीतीश कुमार, डॉ. प्रिती रंजना, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. संध्या, डॉ. अनिता, डॉ. बुद्धप्रकाश, डॉ. ओमप्रकाश समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed