• November 20, 2025 6:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महाबोधी कॉलेज में हेल्थ एजुकेशन एण्ड हॉस्पिटल की शुरूआत…

ByReporter Pranay Raj

Dec 4, 2023

सूरज – 7903735887 

राज्य के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा देने के उद्देश्‍य से ‘‘महाबोधी कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड हॉस्पिटल, नालन्दा‘‘ की स्थापना की गयी है। इस महाविद्यालय को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकृत किया गया है। छात्र-छात्राओं को उत्तम शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्‍य से इस महाविद्यालय के भवन का विस्तार किया गया है। नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राज्य के अस्पताल की आधारभूत संरचना में आवश्यतक परिवर्तन कर उसे समुन्नत किया जा रहा है । वहां चिकित्सकों की पदस्थापना एवं मुफ्त दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल एवं पारा मेडिकल शिक्षा के लिए नये-नये मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
अवसर पर बिहार प्रदेश जद यू0 अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, बिहार विधान परिषद में सत्तारूद्ध दल के सचेतक नीरज कुमार, रीना यादव, बिहार विधान परिषद के सदस्य रविन्द्र सिंह एवं बिहार विधान सभा के सदस्य कौशल किशोर तथा कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।