• November 20, 2025 7:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डॉक्टर और गार्ड के साथ मारपीट के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग , जानें मामला ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 10, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहारशरीफ सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड के समीप बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर तैनात गार्ड और डॉक्टर से भी मारपीट किया | मारपीट से नाराज गार्ड कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए | हालांकि सीएस द्वारा कार्रवाई का आश्वाशन मिलने के बाद दोपहर के बाद काम पर लौट गए |

बच्चे के पिता पटना ज़िला के फुलवारीशरीफ निवासी मो. सुर्खाब ने बताया कि वह अपने ससुराल सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव में रहते हैं । जन्म लेने के नौवे दिन अचानक बच्चे को तेज बुखार आ गया । तबियत बिगड़ने पर बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में इलाज के लिए परिजनों ले गए । लेकिन वहां सुरक्षा गार्ड के द्वारा परिजनों को गेट के बाहर ही रोक दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया गया। सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।