• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्वास्थ जाँच शिविर में उमड़ी भीड़, डॉ संतोष ने दिए स्वस्थ रहने के टिप्स…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2020

न्यूज नालंदा टीम – 7079013889 

संजीवनी आरोग्यं चिकित्सालय द्वारा बाबा मणिराम के अखाड़ा अंतर्गत सोराबीपर मोहल्ले में गरीबों और असहाय मरीजों के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जाँच के बाद मुफ्त में दवाइयां दी गयी । इस कैंप में संजीवनी आरोग्यम क्लिनिक के प्रतिष्ठित एवं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संतोष कुमार के द्वारा 190 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। इस मौके पर डॉ संतोष कुमार ने बताया कि इलाके में गरीबों की संख्या काफी है। आर्थिक अभाव के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है। ये छोटी छोटी बीमारियों को भी नजरअंदाज कर देते है। जिसके कारण एक दिन ये गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते है । और इलाज के अभाव में दम तोड़ देते है। हमारा उद्देश्य है कि उन्हें हर तरह की बीमारियों से निजात मिल जाय।  उन्होनें  बताया कि  इस इलाके में ज्यादातर मरीज पेट, बात, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, लकवा, छाती, हृदयरोग, फेफड़े के संक्रमण, सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थे । जिन्हें दिनचर्या और खानपान में सुधार लाने की सलाह दी गयी।  शिविर के संचालन में क्लीनिक के कर्मी के अलावे समाज सेवी अजय कुमार ने भरपूर सहयोग किए ।