राज – 9334160742
नालंदा पुलिस ने जिले में लगातार डकैती करने वाले गिरोह के 9 बदमाशों को हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। 20 दिनों के अंदर गिरोह ने तीन घरों में घटना को अंजाम चुका है। बदमाशों के पास से हथियार, वाहन व नगदी बरामद हुआ।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि गिरोह के बदमाश दिन में मजदूरी व फेरी कर घरों की रेकी करता था। फिर रात में चार पहिया वाहन से पहुंचकर बदमाश हथियार के बल पर डकैती करता था। हाल में बदमाशों ने हरनौत, वेन और अस्थावां थाना इलाके में घटना को अंजाम दिया।
तकनीक व सूचना तंत्र का इस्तेमाल कर टीम बदमाशों तक पहुंची। लुटेरों को अस्थावां के धोबी बिगहा के पास से पकड़ा गया। बदमाश घटना के पहले मजदूर व फेरी वाला बनकर रेकी करता था।
हरनौत में घटना के पहले एक बदमाश किराया पर रहकर रेकी किया था। इसी तरह अस्थावां में डकैती के पहले शातिर ने पेंटर बनकर रेकी किया था। सभी गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। पूछताछ के आधार पर टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार :
पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोसवरी गांव निवासी इसराइल का पुत्र आलम, नगर थाना क्षेत्र के चेनपुरा निवासी मुस्लिम का पुत्र मिराज उर्फ घोघा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोसवरी निवासी इसराफिल का पुत्र पप्पू बख्शो, सलीम का पुत्र झब्बन।
क्या-क्या हुआ बरामद :
तीन कट्टा, पांच कारतूस, तीन की-पैड मोबाइल, दो एंड्रॉयड मोबाइल, चांदी की तीन जोड़ी पायल, 25,800 रुपये नकदी, लूटा गया डीवीआर, मिक्सी मशीन और सुप्रीमो मिनी ट्रक।

