राज – 9334160742
अस्थावां थाना पुलिस ने उगावां गांव में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फ्रॉडों में कृष्ण पासवान का पुत्र उपेंद्र पासवान और मुंशी पासवान का पुत्र अमर पासवान उर्फ फेकू शामिल है। मौके से 6 मोबाइल बरामद हुआ। बदमाश सेक्स सुख उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था।
अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मौके से दो फ्रॉडों को पकड़ा गया। बदमाश सेक्स स्कॉट सर्विस का झांसा दे, ठगी करता था। जब्त मोबाइलों से ठगी का बहुत सारा साक्ष्य मिला है।