न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल: इलाज-दवा मुफ्त, पानी के लिए देना पड़ रहा रुपया……
राज – 7903735887
कुव्यवस्था के कारण सदर अस्पताल सुर्खियों में बना रहता है। इस बार इमरजेंसी वार्ड में पानी की किल्लत के लिए चर्चा में है। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को मुफ्त में इलाज-दवा की सुविध मिल रही है। मगर पानी के लिए उन्हें भुगतान करना पड़ रहा है। तीन दिनों से मरीज व उनके परिजन बोतल बंद पानी खरीद उसका इस्तेमाल पीने व शौच जाने में कर रहे हैं।
महानंदपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से बेटी के इलाज को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। तीन दिनों से इमरजेंसी वार्ड के अंदर के शौचालय में पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण उन्हें नित्य क्रिया करने के लिए अस्पताल के बाहर जाना पड़ रहा है। मरीज शौच के लिए बाहर नहीं जा सकी है। इस कारण शौच जाने के लिए बोतलबंद पानी का इस्तेमाल कर रही है। यही हाल अन्य मरीज व तीमारदारों का है।
सदर अस्पताल के प्रबंधक संजय कुमार आजाद ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए सदर अस्पताल में बोरिंग किया गया था। लेकिन बोरिंग से पानी नहीं निकल सका। इसके बाद बुडको और नगर निगम के पदाधिकारी को पानी की समस्या से अवगत कराया दिया गया है। पूर्व से बने सदर अस्पताल के पानी टंकी को चालू कराने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है। ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। फिलहाल सदर अस्पताल में दो बोरिंग लगा हुआ है। जिससे अलग-अलग वार्डों में पानी पहुंचाया जा रहा है।