• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा – हसीना गैंग ने बैंक परिसर में उड़ाए 1.70 लाख , जानें कारनामे ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 24, 2022

सूरज कुमार – 7979033561

नगरनौसा थाना इलाके के बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शातिर महिलाओं की गैंग ने गुरुवार को एक बुजुर्ग के काउंटर पर रखे 5 लाख रुपये से भरे बैग में ब्लेड मार 1 लाख 70 हजार पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पीड़ित नगरनौसा थाना क्षेत्र के बाजार निवासी भगीरथ प्रसाद ने थाने में आवेदन दे कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बैंक पहुंच नगरनौसा पुलिस जांच में जुट गई।

पीड़ित भागीरथ प्रसाद ने आवेदन में बताया कि वह डाक से निकाले 5 लाख रुपए को दोपहर बाद पीएनबी अकाउंट में जमा करने गए हुए थे। लंच होने की वजह से वह थैले में पैसे को काउंटर पर रख पीछे आकर कुर्सी पर बैठ गए इतनी देर में हैं काउंटर पर दो महिलाएं आई और उसने बड़े हैं शातिराना अंदाज से पैकेट पर ब्लेड मारकर 5 लाख में से 1 लाख 70 हजार निकाल कर मौके से फरार हो गई। जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है।

थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि मामले की जानकारी होने के तुरंत बाद ही पुलिस बैंक पहुंच सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में जुट गई। लंच करने की वजह से काउंटर पर कोई भी बैंक कर्मी मौजूद नहीं था इसका फायदा वहां मौजूद दो अज्ञात महिलाओं ने उठाया और पैकेट में ब्लेड मार ₹1 लाख 70 हजार की चोरी कर ली। पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।