न्यूज नालंदा – अलग-अलग हादसे में बच्ची समेत आधा दर्जन की मौत, जाने घटना…
राज – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान आधा दर्जन लोगों की मौत हो गइ। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया।
हादसा नंम्बर-01
परवलपुर थाना अंतर्गत् करण बिगहा गांव में झाड़फूंक के चक्कर में सोमवार को बिच्छू डंक की शिकार बच्ची की मौत हो गई। मृतका टुनटुन प्रसाद की 8 साल की बेटी डॉली कुमारी है।
गांव के लोगों ने बताया कि खेलने के क्रम में बच्ची बिच्छू के डंक की शिकार हो गई। बताया कि परिजन झाड़फूंक के बाद इलाज कराने उसे सदर अस्पताल ले गए। जहां से रेफर किए जाने के बाद पटना ले जाने के दौरान रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। देर से इलाज होने के कारण बच्ची की जान गई।
हादसा नंम्बर-02
पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर बच्ची की मौत
परवलपुर थाना अंतर्गत सिनावां गांव में पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका भागीरथ पासवान की पुत्री रिया कुमारी है। बच्ची, मां को खाना पहुंचाने खेत जा रही थी। उसी दौरान पगडंडी पर पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढ़े में गिर गई। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। पानी में शव उपलाने से घटना का पता चला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
हादसा नंम्बर-03-04
जख्मी महिला समेत दो की विम्स में मौत
सड़क दुर्घटना मेंे जख्मी महिला समेत दो लोगों की मौत विम्स में इलाज के दौरान रविवार की रात हो गई। नवादा जिला के गोविंदपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर जख्मी हो गया। जख्मी नवादा के अंसार नगर निवासी शागीर के 14 वर्षीय पुत्र दानिम आलम को इलाज के लिए विम्स लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
इसी तरह शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना इलाके में जख्मी हुई लालजी चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी लखपति देवी की जान इलाज के दौरान चली गई। महिला बाइक की टक्कर से जख्मी हुई थीं। पावापुरी थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के बयान पर संबंधित थाना में केस दर्ज किया जाएगा।
हादसा नंम्बर-05
बच्ची की करंट से मौत
हरनौत थाना अंतर्गत बड़ी मुढ़ारी गांव में सोमवार की देर शाम करंट से बच्ची की मौत हो गई। मृतका संजीव राम की 10 साल की बेटी शोभा कुमारी है। परिवार ने बताया कि बच्ची शौच के लिए घर से निकली थी। उसी दौरान विद्युत प्रवाहित पोल से उसका संपर्क हो गया। जिससे करंट से बच्ची की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
हादसा नंम्बर-06
बाइक सवार महिला की मौत
रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा मोड़ के समीप बिहटा-सरमेरा मार्ग पर सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतका हुसैनपुर गांव निवासी मंटू रविदास की 40 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी हैं।
परिजनों ने बताया कि परिवर के युवक के साथ महिला बाइक पर सवार हो रहुई बाजार जा रही थीं। उसी दौरान अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जख्मी को रहुई अस्पताल से रेफर किए जाने के पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।