• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ब्लैक फ्राइडे: अलग-अलग हादसे में आधा दर्जन की मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Oct 4, 2024

राज – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुई घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। थरथरी के दस्तुरपुर गांव में गुरुवार को मुहाने नदी में डूबी बच्ची की लाश नूरसराय थाना इलाके से मिली। मिली मृतका दस्तुरपुर निवासी बाल्मिकी यादव की 12 साल की बेटी प्रीति कुमारी है।

तालाब में डूबकर महिला की मौत

इसलामपुर थाना अंतर्गत वीरा बिगहा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबकर महिला की मौत हो गई। मृतका 55 वर्षीया विमला देवी हैं। परिवार ने बताया कि महिला मटकोर तालाब में पास टहल रही थी। उसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिरकर उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

बस की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सुढ़ी विगहा गांव के पास गुरुवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। मृतक  एकंगरसराय थाना क्षेत्र के हाड़ीगंज निवासी इंद्रजीत कुमार उर्फ दिलीप 14 वर्षीय पुत्र आयुष राज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

 

ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

फतुहा-इसलामपुर रेल खंड पर इसलामपुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। थाना पुलिस शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है।

दीवार गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत

औंगारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर-जगाई गांव में शुक्रवार को जर्जर मकान की दीवार गिरने से, मलबा में दबकर महिला की मौत हो गई। मृतका राजू मिस्त्री की 55 वर्षीया पत्नी मनोरमा देवी हैं। महिला घर के पास बैठी थीं। उसी दौरान सागर पासवान के मकान की दीवार गिर गई। जिससे दबकर महिला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

तालाब में डूबकर अधेड़ की मौत

खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव के तालाब में डूबकर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय नसीम मियां हैं। परिजनों ने बताया कि टहलने के दौरान पैर फिसलने से बुजुर्ग तालाब में गिर गए। जहां डूबकर उनकी जान चली गई। थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।