न्यूज नालंदा – आधा दर्जन की डूबकर मौत, मां को बचाने में बेटा भी डूबा…
राजा – 9334160742
जिले के अलग अलग इलाके में डूबने से मां-बेटा समेत आधा दर्जन लोगों की जान चली गई। घटना खुदागंज, नूरसराय, सरमेरा और दीपनगर थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में आहर में डूब रही मां को बचाने में बेटा भी डूब गया। दोनों की डूबकर जान चली गई। मृतका सत्येंद्र प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और 25 साल का पुत्र संतोष कुमार है।
इसी तरह नूरसराय थाना इलाके के दरूआरा गांव के अहरा खंधा में बकरी चराने गए 74 वर्षीय बुजुर्ग कामेश्वर मांझी की मौत पइन में डूबने से हो गई । परिजनों ने बताया कि जब देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो खोजबीन करने लगे हैं । आज सुबह पानी में चलता हुआ शव मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसी थाना इलाके के इलाके के परमानंद बिगहा गांव में साहसी नदी में भैंस धोने के दौरान डूबने से एक किसान की मौत हो गई । मृतक जमींदार प्रसाद का 31 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है।
वहीं, सरमेरा थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा गांव में रविवार को भैंस चरा रहे युवक की पानी भरे पइन में डूबकर मौत हो गई। मृतक कमलेश पासवान का 19 वर्षीय पुत्र कमलकांत कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह दीपनगर थाना पुलिस ने रविवार को गोइठवा नदी से अधेड़ का शव बरामद किया। घंटों बाद मृतक की पहचान सिलाव के नानंद गांव निवासी सियाराम के रूप में की गई। परिवार ने बताया कि शुक्रवार को नहाने के दौरान अधेड़ नदी में डूब गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।