न्यूज नालंदा – आधा दर्जन साइबर ठग धराया, दूसरे राज्यों में दर्ज है 50 केस….
सौरभ – 7903735887
लहेरी थाना पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ला में छापेमारी कर किराए के कमरे ठगी की दुकान चलाते तीन साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी आशुतोष कुमार के मकान में हुई। कमरे से 19 मोबाइल, 23 सिम, 11 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड, दो पासबुक, एक चेकबुक, एक एक्ट्रीम वाईफाई मशीन, दो बोतल शराब बरामद हुआ।
गिरफ्तार ठगों में रामचंद्रपुर शिवाजी कॉलनी निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार, नूरसराय के सबलपुर गांव निवसी कमलेश प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार और पपरनौसा निवासी नागेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र योगेश कुमार शामिल है।
सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। मौके से तीन फ्रॉडों को पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्अर दीपक कमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
इसी तरह पावापुरी ओपी थाना पुलिस इलाके में छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर ली। बदमाशों के पास से दो एटीएम कार्ड, दो मोबाइल और तीन सिम बरामद हुआ। गिरफ्तार फ्रॉडों में घोसरावां निवासी विजय सिंह का पुत्र मुरारी लाल उर्फ छोटी, लवकुश सिंह का पुत्र पियू कुमार और एक नाबालिग शामिल है।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि फ्रॉड बजाज फाइनेंस, धानी लोन और पेट्रोल पंप का एजेंसी देने का झांसा दे लोगों से ठगी करता था। इनके पास से बरामद हुई सिम पर दूसरे राज्यों में करीब 50 केस दर्ज है। पूछताछ के आधार पर पुलिस इनके सहयोगियों की तलाश में जुटी है। गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर तीनों फ्रॉडों को गिरफ्तार की।